Haryana

नारनौल: ‘सेवा परमो धर्म’ के संकल्प के साथ विधायक ने की सेवा पखवाड़े की विधिवत शुरुआत

सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ओम प्रकाश यादव।

नारनौल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर ‘सेवा परमो धर्म’ के संकल्प के साथ बुधवार को जिला महेंद्रगढ़ में सेवा पखवाड़े की विधिवत शुरुआत हुई। पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार से वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करके इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर नागरिकों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को बड़ी एलईडी के जरिए सुना।

राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 वरिष्ठजन व दिव्यांगजनों को 21 लाख रुपये की राशि के सहायक उपकरण वितरित किए। विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संकल्प के नारे को हम सबको मिलकर आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से 2047 तक विकसित भारत के विजन को मिलकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि एलिम्को के सहयोग से जिला रेड क्रॉस समिति ने पिछले सात आठ वर्षो में लगभग तीन करोड़ रुपये के सहायक उपकरण वरिष्ठजनों व वृद्धजनों को निशुल्क वितरित किए हैं। महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के भाव को हम सबको आगे बढ़ाना है। इस पखवाड़े के दौरान किसी न किसी रूप में सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक में हमेशा समाज सेवा की प्रेरणा होनी चाहिए। हरियाणा रेड क्रॉस के महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रेड क्रॉस 24 घंटे जन सेवा में लगी है। भविष्य में भी वृद्ध जन तथा दिव्यांग जनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख राकेश कुमार, भाजपा जिला प्रधान यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, राकेश शर्मा, जेपी सैनी, पवन खैरवाल, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह, डॉ एसपी सिंह तथा एलिम्को से डॉ प्रिया मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top