Uttar Pradesh

छोटी काशी में कांवड़ यात्रा की तैयारियाें का विधायक ने एडीएम के साथ लिया जायजा

शिव मंदिर कॉरिडोर के आसपास निरीक्षण करते विधायक अमन गिरी व एडीएम
शिव मंदिर कॉरिडोर के आसपास निरीक्षण करते विधायक अमन गिरी व एडीएम

लखीमपुर खीरी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विधायक अमन गिरी के साथ एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने छोटी काशी स्थित शिव मंदिर कॉरिडोर व आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने साफ के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कॉरिडोर क्षेत्र में चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यों को बुधवार शाम तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।

एडीएम ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम युगांतर त्रिपाठी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व्यक्तिगत रूप से मौके पर मौजूद रहकर निगरानी करें और कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने मंदिर प्रवेश मार्ग, प्राथमिक चिकित्सा बिंदु, रूट डायवर्जन और साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर अव्यवस्था या जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस का समन्वय बेहद जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top