जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
विश्वस्थली संस्था द्वारा आज बसोहली में आयोजित बसोहली मानसून मैराथन में विधायक ठाकुर दर्शन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने कहा कि यह देखकर अत्यंत गर्व और आनंद हो रहा है कि हमारे क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक एकता और सामुदायिक भावना को भी मजबूत करता है।
विधायक महोदय ने यह भी आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में इस मैराथन को और भव्य रूप दिया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि आसपास के राज्यों से भी अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल हों। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया।
विश्वस्थली संस्था द्वारा आयोजित यह आयोजन बसोहली में स्वास्थ्य, खेल और युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
