Jammu & Kashmir

कुलगाम में शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर विधायक तारिगामी ने की अहम बैठक

जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुलगाम के विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने आज ज़िले की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कुलगाम, जोनल शिक्षा अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए।

बैठक के दौरान सीईओ कुलगाम ने ज़िले में शिक्षा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चल रहे सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों को नए शिक्षा ढांचे के अनुसार आधुनिक बनाने के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं।

विधायक तारिगामी ने शिक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में बताते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षा प्रणाली की मजबूती पर निर्भर करता है।

उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों से नवाचार और संरचनात्मक बदलाव के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस बैठक में जिला विकास परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अफज़ल समेत जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा ढांचे, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और रचनात्मक कार्यक्रमों के विस्तार पर चर्चा की गई।

विधायक ने शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top