नाहन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बुधवार काे पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में आई आपदा की गंभीरता को समझते हुए न केवल स्वयं हिमाचल का दौरा किया, बल्कि राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए ऐतिहासिक निर्णय भी लिए। उन्होंने कहा कि यह राहत पैकेज हिमाचल के उन लोगों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा, जो हालिया प्राकृतिक आपदाओं में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
सुखराम चौधरी ने बताया कि यह 1500 करोड़ रुपये की राशि राहत, पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी और इसके लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल प्रदेश में नुकसान का आकलन कर रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे और भी मदद दी जाएगी।
विधायक ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम न सिर्फ वित्तीय रूप से, बल्कि मनोबल के स्तर पर भी हिमाचल की जनता को नई ताकत देगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार की यह सहायता प्रदेश को आपदा से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और प्रभावित परिवारों को जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
