
अररिया 04 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में गोड़राहा विशनपुर में सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ताविहीन किए जाने की ग्रामीणों ने नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव से शिकायत की।
नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव समर्थकों के साथ शनिवार को निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर शिकायत की जांच की और मौके पर मौजूद संवेदक और इंजीनियर को काम की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया।गोड़राहा विशनपुर में वार्ड संख्या एक के सत्यनारायण यादव के आवास से रेवाही सीमा तक पीसीएस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि ग्रामीणों से मिले शिकायतों के आधार पर संबंधित विभाग से तुरंत सड़क निर्माण कार्य का जांच कराई गई जांच में पाया गया कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और कार्य प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। इस पर संबंधित इंजीनियर को पूर्ण जांच करने और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ने गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया है, ताकि गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और सड़क निर्माण कार्य उच्चतम मानक गुणवत्ता के साथ पुनः शुरू किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
