
नाहन, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में इस वर्ष श्री वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। वाल्मीकि समाज के लिए वर्ष 2025 की यह जयंती इसलिए भी खास रही क्योंकि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने उनकी दशकों पुरानी मांग पूरी करते हुए शहर के प्रवेश द्वार पर 4 लाख रुपये की लागत से बनाए गए श्री बाल्मीकि चौक का गाजे-बाजे के साथ लोकार्पण किया।
इससे पहले बाल्मीकि नगर पहुंचने पर विधायक सोलंकी का वाल्मीकि सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने श्री बाल्मीकि मंदिर में आयोजित यज्ञ पूजन में हिस्सा लेते हुए पूर्ण आहुति दी और ध्वजारोहण किया। चौक के लोकार्पण और जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा आज इस ऐतिहासिक दिन पर मुझे खुशी है कि हम सब मिलकर उस माँग को पूरा कर पाए हैं, जो वर्षों से लंबित थी।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें समानता, ज्ञान और नैतिकता का मार्ग दिखाया है। सोलंकी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम महर्षि जी के बताए हुए सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलकर एक समरस समाज के निर्माण में योगदान दें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
