Maharashtra

विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने किया पांच एसटी बसों का लोकार्पण

बस लोकार्पण समारोह के दौरान स्नेहा दुबे-पंडित।

मुंबई, 28 जुलाई, (Udaipur Kiran) । वसई गांव बस डिपो के बेड़े में 5 नई एसटी बसों को शामिल किया गया है। सोमवार को वसई विधानसभा की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने इन बसों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी के कारण विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दूर करने के लिए हमने परिवहन मंत्री के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और उन्हें इससे अवगत कराया। आज परिणाम हम सबके सामने हैं। यह नई बसों की तीसरी खेप है। इससे पहले, अप्रैल और जून महीने में वसई और अर्नाला डिपो में 5-5 बसें शामिल की गई थीं। इस तरह, पिछले तीन महीनों में वसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 नई बसें आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने वसई के लोगों को आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भविष्य में और बसें उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि वसईकरों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो। लोकार्पण समारोह में वसई बस डेपो की प्रबंधन प्रज्ञा अमोल उगले, वसई शहर मंडल अध्यक्ष गीतांजली दरीवाला, महासचिव संतोष काकड, चेतन वर्षीवर, नंदकुमार महाजन, बिजेंद्र कुमार, अजित सिंह, अपर्णा पाटील, मुकुंद मुले, संदीप पाटील, विकास सिंह, अमित पवार, मनमित राऊत, अनिल राऊत, चंद्रकांत पाटील, मारुती गुटकुले, नितीन म्हात्रे, सुशील ओगले, दिलीप रकपाल, अविनाश चावंडे, सुनील पांडे, अशोक मिश्रा, प्रवेश दुबे, राजेश नायर, प्रथमेश ब्राम्हणिया, पुंडलिक राठोड, मनोज चोटालिया सहित महायुति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महामंडल के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top