
मंदसौर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत शनिवार काे सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपचाररत पाँच टीबी मरीजों को फूड बकेट पोषण आहार योजना के तहत प्रदान किए। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं ईएनटी (नाक-कान-गला) संबंधी रोगों का परीक्षण कर लाभार्थियों को परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया गया। साथ ही मॉडल स्कूल भानपुरा में छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। लगभग 300 छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
