Bihar

विधायक ने लिया निःशुल्क जन सेवा शिविर का जायजा

जायजा लेते विधायक

भागलपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को भागलपुर के वार्ड संख्या 02 यतीमख़ाना के पास और वार्ड संख्या 49 हरिजन टोला, काली स्थान में निःशुल्क जन सेवा शिविर का जायजा लिया। वोटर आईडी सत्यापन से लेकर, शिविर में माई बहिन मान योजना पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, वृद्ध पेंशन आवेदन समेत कई कार्य हो रहे हैं।

मौके पर इस अवसर पर वार्ड पार्षद-49 दीपक शाह,पार्षद प्रतिनिधि-39 अब्दुल सरवर कुरैशी मिंटू, रमीज़ राजा, गंगेश कुमार सहित सैकड़ों महिलाएं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक के द्वारा वार्ड नं 05 गोलदारपट्टी में नव निर्मित सड़क एवं नाला निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्ला, वार्ड 8 के पार्षद जबीर अंसारी, वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, बुनकर नेता जुम्मन अंसारी और विनोद रजक के साथ स्थानीय निवासी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। सड़क एवं नाला के निर्माण से स्थानीय निवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। और

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top