RAJASTHAN

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी के पड़े को बांधी राखी

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी के पड़े को बांधी राखी

बाड़मेर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन पर राजस्थान में बाड़मेर जिले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी के पड़े को राखी बांधी। उन्हाेंने महिलाओं से अपील की है कि पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधें। ताकि हमारा ईको सिस्टम बच सके।

खेजड़ी को रक्षासूत्र बांधने के बाद उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के इन रेत के धोरों से निकल कर पर्यावरण बचाने का यह मैसेज पूरे भारत में जाना चाहिए। पर्यावरण बचाना हमारी जिम्मेदारी है। छोटी बहनों को राखी पर खूब बधाई और बड़ी बहनों को प्रणाम करता हूं। उनको भरोसा दिलाता हूं कि आपका भाई हमेशा आपके लिए तैयार रहेगा।

क्षेत्र के देवका मंदिर पहुंचे भाटी ने यहां खेजड़ी के पेड़ को छूकर इसे बचाने का भी प्रण लिया। साथ ही रक्षाबंधन के मौके पर रविंद्र सिंह भाटी ने देवका मंदिर में ही छोटी बच्चियों और लड़कियों से भी रक्षासूत्र बंधवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top