

पश्चिम चम्पारण (बगहा),9सितम्बर (Udaipur Kiran) ।बिहार के ग्रामीण विभाग से बगहा विधानसभा क्षेत्र के भैरोगंज त्रिवेणी नहर से सिकटी गांव, देऊरवा से भैंसही वाली मुख्य सड़क तथा चौतरवा थाना के कोलहुआ में मंगलवार को बगहा विधायक राम सिंह ने करोड़ों की लागत से बननेवाली तीन सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक राम सिंह ने कहा कि बिहार की एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए कटिबद्ध है। आम जनमानस की बेहतरी के लिए क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है,जो लोगों को चलने में सहूलियत होगी।
बिहार की इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को माई बहन सम्मान योजना का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है।जो पूर्णतः फर्जी आश्वासन दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
