
मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहारी तहसील की हाड़ाबाई पंचायत के ब्रगता गांव भारी बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड की दुखद घटना को लेकर विधायक राकेश जम्बाल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे के घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। इस हादसे में एक घर मलबे के नीचे दब गया, जिसमें पांच लोग फंसे हुए थे।
स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। भारी बारिश के कारण आसपास के क्षेत्र की सड़क मार्ग बंद हो गए है l घटना की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्बाल शिमला से धामी होते हुए सुन्नी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त की। मृतकों का पोस्टमार्टम सुन्नी अस्पताल में करवाया गया।
विधायक राकेश जम्बाल ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक आठ महीने का मासूम बच्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और अपने चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें l
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
