
सुलतानपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला। सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुए वृद्ध उमाशंकर दुबे हत्याकांड ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। इस मामले में क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेश गौतम ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह घटना मंगलवार को हुई थी, विवाद में बीच-बचाव के दौरान मंगलवार को उमाशंकर दूबे को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उनकी जान चली गई थी। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा। मीडिया से बात करते हुए विधायक राजेश गौतम ने कहा कि ऐसी घटनाओं से परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक गौतम ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ अन्य लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
राजेश गौतम ने जानकारी दी कि इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (कप्तान) और आईजी से बात की है। परिवार को निश्चिंत रहने को कहा और आश्वासन दिया कि अपराधी निश्चित रूप से जेल जाएंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की भी बात कही, क्योंकि ऐसी घटनाएं मानसिक रूप से पीड़ित करती हैं।
विधायक ने बताया कि एक कृषक योजना के तहत 5 लाख रुपये की व्यवस्था होती है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष से भी अधिकतम हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी परिवार की पूरी मदद करने का वादा किया। गौतम ने दोहराया कि इस घटना में शामिल कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या नेता, बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त