
मुंबई, 1 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । पालघर जिले के नालासोपारा एसटी डिपो ने पांच और नई ‘लाल परी’ बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। बुधवार को इन नई बसों का उद्घाटन भाजपा विधायक राजन नाईक ने किया। इससे पहले भी इस डिपो में पांच नई बसें शामिल की गई थीं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है। वसई-विरार मनपा क्षेत्र में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग रहते हैं। ये लोग अपने गांवों में जाने और वापस आने के लिए नालासोपारा एसटी डिपो से यात्रा करते हैं। हालांकि, कुछ वर्षों से राज्य परिवहन बसों की कमी के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही थी। इसी पृष्ठभूमि में विधायक राजन नाईक ने नई बसों के लिए राज्य परिवहन निगम प्रशासन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया था। तदनुसार, पांच एसटी बसें पहले ही आ चुकी थीं। बुधवार को पांच और बसों का उद्घाटन किया गया। इन बसों से लातूर, वाशिम और अमलनेर रूट पर परिवहन शुरू होगा। विधायक राजन नाईक ने कहा कि इससे इस रूट पर यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए भविष्य में भी नालासोपारा डिपो को अधिक से अधिक नई बसें दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर डिपो प्रबंधक नवनीत गावित, भाजपा के जिला महामंत्री मनोज बारोट, शहर अध्यक्ष सतीश सिंह, शहर महामंत्री रूपाली चोरगे, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक जयप्रकाश वझे, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती सिंह, जितेंद्र नाईक, जिगर जैन सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
