Haryana

खरखौदा में विधायक पवन ने किया ध्वजारोहण

सोनीपत: मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखौदा को समानित करते हुए
सोनीपत: मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखौदा स्वतंत्रता दिवस समारोह में

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरखौदा में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई अनाज

मंडी खरखौदा में उप मंडल स्तरीय समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पवन

खरखौदा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले

उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया।

विधायक ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी लाखों बलिदानों

की अमानत है। उन्होंने कहा कि आज हर गली, हर घर और हर हाथ में तिरंगा है। पूरा नगर देश भक्ति

की गूंज में डूबा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने शहीद परिवारों के लिए अनुग्रह

राशि 50 लाख रुपये कर दी है और अब तक 400 से अधिक आश्रितों को नौकरी दी गई है।

इस राष्ट्रीय अभियान के तहत हर गांव में गौरव पट्ट लगाकर वीरों

के नाम अमर किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग की स्थापना

से जवानों और उनके परिवारों को योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के आश्रितों, उत्कृष्ट

कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

गया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों

से वातावरण को रोमांचक बना दिया। कार्यक्रम में 2,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया

और 150 से अधिक स्कूली बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top