

गोरखपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूपी के गोरखपुर जिले में पिपराइच क्षेत्र में सोमवार को पशु तस्करों द्वारा छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद गांव में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को गोरखपुर–पिपराइच मार्ग को करीब छह घंटे तक जाम रखा था। जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर ही जाम हट सका और मामला शांत हुआ था।
बुधवार की दोपहर पिपराईच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह मृतक छात्र दीपक गुप्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ग्रामीणों का कहना था कि जब घटना हुई तब विधायक मौके पर क्यों नहीं आए। घटना के 24 घंटे बाद, जब दीपक का अंतिम संस्कार हो चुका है, तब विधायक गांव पहुंचे। इस देरी से लोगों में नाराजगी और बढ़ गई, जिसके चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
