
जलपाईगुड़ी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष में देश भर में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा ने फूलबाड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दिन डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी फूलबाड़ी में झाड़ू लेकर सड़को पर उतरी। विधायक शिखा चटर्जी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व धनतला के जयनगर कॉलोनी इलाके में स्थित एक मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया। इसके साथ ही आसपास की सड़कों पर फैले कचरे की सफाई कर लोगों को स्वछता का संदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
