
सोनीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत विधायक निखिल मदान ने अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित
वैश्विक विधायी सम्मेलन में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। यह सम्मेलन
नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 24 राज्यों
और 21 राजनीतिक दलों के 130 से अधिक विधायकों ने हिस्सा लिया। यह सम्मेलन एनएलसी भारत नामक गैर-राजनीतिक मंच की पहल पर आयोजित
हुआ। मंच का उद्देश्य विधायकों की क्षमता बढ़ाना और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक
संवाद को प्रोत्साहित करना है। निखिल मदान ने बताया कि यह मंच भारत के लिए अब तक की
सबसे बड़ी विधायी भागीदारी को दर्शाता है।
विधायक ने बताया कि मेरे राज्य और विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व
वैश्विक मंच पर करना मेरे लिए गौरव की बात है। यह अवसर न केवल अंतरराष्ट्रीय अनुभव
का है, बल्कि वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपराओं को सीखने और उन्हें जनता की सेवा में
लागू करने का भी है। उन्होंने सम्मेलन के आयोजन के लिए एनएलसी भारत और इसके संस्थापक
डॉक्टर राहुल वी. कराड का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में इस सम्मेलन में मौजूद यह समूह दुनिया भर के
6000 से ज्यादा विधायकों के साथ बातचीत करेगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल लोकतंत्र,
साइबर सुरक्षा, मतदाता विश्वास और नीति नवाचार जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा हुई। इसके
साथ ही अमेरिकी विधायी प्रणाली को समझने और अमेरिका में बसे भारतीय मूल के जनप्रतिनिधियों
से संवाद भी इस यात्रा का हिस्सा रहा। यह भागीदारी भारत के लोकतांत्रिक नेतृत्व की
वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति और निरंतर विकास की भावना को उजागर करती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
