
बोले— झुलसे लोगों के इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी
-प्रदेश शासन से चेक मिलने पर पीड़ितों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
वाराणसी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौक थाना क्षेत्र स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में गत 9 अगस्त को हुई भीषण अग्निकांड में झुलसे श्रद्धालुओं का इलाज अब भी महमूरगंज स्थित जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
डॉ. तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता के तहत गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये तथा अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की धनराशि के चेक प्रदान किए। इस दौरान घायलों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया। विधायक डॉ तिवारी ने झुलसे लोगों का इलाज कर रहे डॉ सुबोध से भी इलाज के बाबत जानकारी ली और घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार का कोई कोर कसर न रहने पाए इसके लिए विशेष रूप से अनुरोध किया। विधायक ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के उपचार को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और ज़रूरत पड़ने पर गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को और भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डॉ नीलकंठ तिवारी ने तहसील पिंडरा के ग्राम अमउत निवासी प्रिंस पाण्डेय, गढ़वासी टोला निवासी शिवांग मिश्रा, चौक निवासी सनिध्य मिश्रा, गोला गली निवासी देवनारायण पांडेय को 50-50 हजार तथा सिद्धेश्वरी गली चौक निवासी वीरेश मिश्रा, सिद्धेश्वरी गली चौक निवासी बैकुंठ मिश्रा, सिद्धेश्वरी गली विशेश्वरगंज निवासी कृष्णा भट्टाचार्य, बेनिया बाग निवासी तनिष पाण्डेय एवं सिद्धेश्वरी गली चौक निवासी ऋषि कुमार मिश्र को 25-25 हजार रुपए का आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। घायलों को भरोसा देते हुए पूर्व मंत्री डॉ तिवारी ने कहा कि उनके समुचित इलाज का ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा, “घायलों के इलाज की सतत निगरानी की जा रही है और यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।”
बताते चलें कि गत 9 अगस्त को चौक थाना क्षेत्र के संकठा माता मंदिर के पास आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में रूई से श्रृंगार और पूजन के दौरान आग लग गई थी। आग से नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग दीपदान की लपटों से लगी थी। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए लोगों ने मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया था। झुलसे लोगों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी एवं डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर महमूरगंज के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्लास्टिक सर्जरी की विशेष व्यवस्था है। जहां पर इन घायलों का अब भी इलाज चल रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल विनय कुमार सिंह तथा तहसीलदार संत विजय भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
