नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला में धारटी क्षेत्र के तहत जमटा में नवरात्रों पर माता बाला सुंदरी आश्विन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे बड़ी संख्यामे आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग पहुंचते है। इस मेले में दंगल सहित कई खेलों का आयोजन किया जाता हैत्र विधायक नाहन अजय सोलंकी ने मंगलवार को इस धार्मिक मेले का समापन किया। इससे पूर्व उन्होंने जमटा क्षेत्र में लाखों की लागत से तैयार पटवार सर्कल भवन, पंचायत भवन तथा सामुदायिक भवनों का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कहा कि नाहन के विकास के लिए वो प्रयासरत हैं और सरकार सभी क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ा रही है।
अजय सोलंकी ने कहा कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से बहुत नुकसान हुआ है और अनेकों सड़कें, पेयजल योजनाओं, पुलों को भारी क्षति पहुंची है। जिसके लिए सरकार ने राहत व पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके इलावा जो नुकसान सरकारी सम्पति व निजी सम्पति को हुआ है उसके लिए भी सरकार पुनर्वास हेतु कार्य कर रही है ताकि आपदा पीड़ितों को राहत व् पुनर्वास जैसे कार्य तेजी से हो सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
