
-सीवरेज समस्या के समाधान को लेकर किया संयुक्त निरीक्षण
गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के राजेन्द्रा पार्क क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या के समाधान की दिशा में गुरुवार को क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, वार्ड सदस्य सुरेखा, तथा इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित इंजीनियरों को सीवरेज व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद मेयर व निगमायुक्त ने धनवापुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी दौरा किया।
उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली, क्षमता और संचालन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों से प्रतिदिन के संचालन की जानकारी ली और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम गुरुग्राम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एसटीपी अपनी पूरी क्षमता से चलना चाहिए, ताकि क्षेत्र में सीवरेज भराव की समस्या ना आए।
(Udaipur Kiran)
