धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने बुधवार को आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीनी लार्थ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों का उद्देश्य हर नागरिक को शासन की मुख्यधारा से जोड़ना है। “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम इसी सोच का हिस्सा है, जिसके तहत जनप्रतिनिधि स्वयं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और निवारण की दिशा में पहल करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करके प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ समर्पित भाव से लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब तथा वंचित लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार लम्बित राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निपटारा सुनिश्चित कर रही है। राज्य में ‘राजस्व लोक अदालतों’ के माध्यम से कई वर्षों से लम्बित राजस्व मामलों का निपटारा किया जा रहा है और इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए ताकि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
