
गोरखपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा उनौला दोयम में विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामवासियों ने कोटा, जमीन पर अवैध कब्जा और पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर सैफरॉन सिटी का निर्माण का मुद्दा उठाया। लोगों ने पूर्व प्रधान और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य सुधा सिंह पत्नी धर्मेन्द्र सिंह पर पैसा लेकर पट्टे की जमीन न देने का आरोप लगाया।
विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि आप सभी की समस्याओं को सुनना और उसका निस्तारण करना हमारा कर्तव्य है। कोटे की जांच कराएंगे, जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा कोटा निरस्त कराया जाएगा।
विधायक ने कहा कि जिन भी लोगों ने पट्टे के नाम पर पैसा दिया है, वे सभी उप जिलाधिकारी और थाने पर अपना प्रार्थना पत्र दीजिए। हम जल्द से जल्द आप सभी को न्याय दिलवाएंगे। आज सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से मिल रहा है।
हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। अगर कोई गलती करेगा तो वह कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी तय है।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, पूर्व प्रमुख आनन्द शाही, चरगावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, पूर्व प्रधान उनौला दोयम घनश्याम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार गौतम, लक्ष्मीसागर, इसरावती देवी, पूनम देवी, महेन्द्र निषाद, बलबीर यादव, अनिरुद्ध सिंह, अभिषेक सिंह, रामप्रवेश, सुधीर समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
