धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विधायक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र किशोरी लाल ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठी कोहड़ तथा पंजयाला पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कोठी कोहड़ पंचायत में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीण प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूत करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क संपर्क, पेयजल तथा सिंचाई सुविधाओं के विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत पंजयाला में भी 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय पंचायत प्रशासन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ क्षेत्र के विकासात्मक कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर पंचायत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा जनता की समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से जनहित के कार्यों में तत्परता बरतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखा जाएगा ताकि किसी भी क्षेत्र का कोई हिस्सा विकास से अछूता न रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
