HimachalPradesh

विधायक किशोरी लाल ने नवाजे धानग एवं माउंट कार्मेल विद्यालय के मेधावी

विधायक किशोरी लाल मेधावी छात्रों के साथ।
माउंट कार्मेल स्कूल के बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए।

धर्मशाला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देना उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। विधायक किशोरी लाल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धानग एवं माउंट कार्मेल विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि छात्रों को समावेशी, समानता, भविष्योन्मुखी व नई तकनीक के प्रति सजग तथा जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा का लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं रह गया है बल्कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों में भी पारंगत हासिल करनी होगी ताकि वह आने वाले स्पर्धात्मक समय के लिए तैयार हो सकें।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों, अनुशासन एवं प्रतिभा के आधार पर मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने धानग विद्यालय को 11 हजार तथा माउंट कार्मेल विद्यालय को 21 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान करने की घोषणा भी की।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया