Bihar

विधायक खेमका ने मंदिर भवन का किया उद्घाटन

मंदिर का उद्घाटन करते विधायक खेमका

पूर्णिया, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुलाबबाग नाका रोड़ स्थित महादेव मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका के द्वारा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तथा एनडीए नेताओं ने विधिवत श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विधायक ने कहा मंदिर परिसर में निर्मित यह भवन बहुउद्देशीय होगा। यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, उत्सव, पूजा-पाठ तथा वैवाहिक कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया इससे श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने स्मरण कराया पूर्व में भी मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से कराया गया था। आगे तालाब के चारों ओर वाकिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा ताकि सभी उसका उपयोग कर सकें।

जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा पूर्णिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सरलीकरण और आयकर में छूट की भी चर्चा की।

विधायक ने बताया अब 12 लाख तक की आयकर सीमा माफ कर दी गई है और जीएसटी की दरें 28% से घटाकर 18% तथा 12% से घटाकर 5% कर दी गई हैं। इससे घरेलू उपभोग की सामग्री, किसानों के उपयोग की वस्तुएं दवाई मेडिकल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते हुए हैं।

विधायक खेमका ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर बिहार एवं देश की जनता के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने पूर्णिया की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top