
मुंबई,14 नवंबर ( हि.स.) । ठाणे नगर निगम के जल विभाग में वेतन व्यवस्था में असमानता है और यहाँ एकमुश्त वेतन पाने वाले इंजीनियरों को कनिष्ठ कर्मचारियों से कम वेतन दिया जा रहा है।आज ठाणे के विधायक संजय केलकर ने कहा कि अब मध्यस्थता से यह अंतर दूर होगा।
आज ठाणे में खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित लोकसेवकों के जनसंवाद कार्यक्रम में ठाणे नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग में एकमुश्त वेतन पाने वाले इंजीनियरों ने शामिल होकर वेतन में अंतर की शिकायत की। इस बारे में बोलते हुए, केलकर ने कहा कि एकमुश्त वेतन पाने वाले इंजीनियरों को 20 हज़ार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन कनिष्ठ कर्मचारियों को इससे ज़्यादा वेतन दिया जाता है। बीजेपी नेता व विधायक केलकर ने कहा कि ठेकेदारों के कुप्रबंधन के कारण यह अन्याय हो रहा है। केलकर ने यह भी स्पष्ट किया कि इंजीनियरों को उनकी श्रेणी के अनुसार वेतन मिले, इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है और इस अंतर को दूर किया जाएगा।
सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए एक बैठक भी आयोजित की गई है। विधायक केलकर ने बताया कि इन कर्मचारियों के उत्तराधिकार संबंधी सभी मामलों का एक महीने के भीतर निपटारा कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को लाभ प्रदान किए जाएँगे।
एक लोकसेवक के इस जनसंवाद कार्यक्रम में ठाणे शहर की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ ठाणे शहर के बाहर के जिलों और कोंकण से भी कई नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। रत्नागिरी के मालगुंड के आम उत्पादक किसान भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने शिकायत की कि ट्रांसफार्मर के कारण उनके द्वारा लगाए गए 200 आम के बागान लगातार तीसरी बार नष्ट हो गए हैं। ठाणे के विधायक केलकर ने संबंधित कार्यकारी अभियंता से फोन पर बात की और बागान में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके उपरांत केलकर ने कहा कि ट्रांसफार्मर जल्द ही हटा दिया जाएगा और आम उत्पादकों को राहत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा