HimachalPradesh

विधायक कमलेश ठाकुर ने नव सृजित पटवार वृत्त कार्यालय जनता को किया समर्पित

कार्यक्रम के दौरान विधायक का स्वागत करते हुए स्थानीय लोग।

धर्मशाला, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विधायक देहरा कमलेश ठाकुर ने ढलियारा के गांव सूरजपुर में शुक्रवार को नव सृजित पटवार वृत्त कार्यालय का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस कार्यालय के प्रारंभ होने से अब क्षेत्र के लोगों को अपने भूमि संबंधी कार्यों के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही उन्हें आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता और सुविधा को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसी के साथ ही क्षेत्र के लोगों की अरसे से चली आ रही पटवार वृत्त की मांग पूरी हो गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सुविधा और विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। सूरजपुर में पटवार वृत्त कार्यालय की स्थापना इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ पंहुचायेगा।

इस दौरान विधायक कमलेश ठाकुर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और कई जनहित मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया और साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top