
मन्दसौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शिवना प्रदूषण मुक्ति अभियान के 59 वे दिन रविवार काे श्रमदानियों द्वारा शिवना तट पर कोर्ट रोड की तरफ रोड के आस पास जगह-जगह फैले कचरे व गाजर घांस को साफ कर स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया। श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर एक ट्राली प्लास्टिक कचरा, गाजर घांस निकाली । मंदसौर विधायक विपिन जैन के आह्वान पर 1 मई से निरंतर चल रहे अभियान के दाैरान आज श्रमदानियों ने दो घंटा पसीना बहा कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हर मंदसौर वासी की जिम्मेदारी है, इसे हम सब को निभानी चाहिए। यह जिम्मेदारी हमें पूरे साल भर निभानी चाहिए। जैन ने आगे कहा कि शिवना को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक की थैलियां व कचरा शिवना नदी में न डालें। जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रात: 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
