धर्मशाला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के इंदौरा से विधायक मलेंद्र राजन ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की घगवां पंचायत में 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के माध्यम से मल्हारी, घगवां, सुरड़वां और घंडरां पंचायतों के सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई रफ्तार देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है, जबकि जल शक्ति विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं बनाई जा रही हैं। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी करोड़ों रुपये की लागत से ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं,और मौकी पंचायत में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उ
न्होंने जानकारी दी कि सुरड़वां में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, जिससे संसाधनविहीन परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
