
सोनीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की
जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस शुक्रवार को जिला प्रशासन व खेल विभाग की ओर से स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राई विधायक कृष्णा
गहलावत ने किया। उद्घाटन मैच सोनीपत ब्लू और सोनीपत रेड टीमों के बीच खेला गया, जिसमें
ब्लू टीम ने रेड को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस केवल मेजर ध्यानचंद की स्मृति को जीवित रखने का
माध्यम नहीं है, बल्कि युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
ध्यानचंद ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से भारत को ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए और विश्व में
भारत की पहचान मजबूत की। उनकी जयंती को खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के
रूप में मनाना गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों
की भूमि है, जहां से निकलने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन
कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और वे स्वस्थ,
अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित होंगे। विधायक ने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा
के साथ खेलों में भी सक्रिय होकर मानसिक व शारीरिक मजबूती प्राप्त करें।
खेलों को समाज तक पहुंचाना और युवाओं
को मैदान से जोड़ना ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में खेल प्रेमियों
और खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर जखोली मंडल अध्यक्ष शेखर आंतिल, दीपक
मुकीमपुर, नरेंद्र खेवड़ा, उमेद सिंह जाट जोशी, प्रमोद मुरथल, मीडिया सचिव योगेश सहित
विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
