
भागलपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं. शैलेंद्र ने गुरुवार को प्रखंड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतू योजना और विधायक योजना के लगभग 25 करोड़ की लगात के विकास योजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस मौके पर जदयू नेता सत्यप्रकाश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम, मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह और बाल्मिकी मंडल ने बताया कि विधायक शैलेंद्र इस दौरान प्रखंड के तेलघी, उस्मानपुर, नागरटोला, खरीक बाजार 14 नंबर रोड से अंबेडकर चौक सहनी टोला, गणेशपुर सामुदायिक भवन, चोरहर और बगड़ी समेत विभिन्न गांवों में 27 विकास योजनाओं जिसमें पक्की सड़क, दो सेतू व सामुदायिक भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
वहीं विधायक शैलेंद्र ने कहा कि इसमें सबसे प्रमुख सड़क 14 करोड़ रूपया की लागत वाला है। यह सड़क खरीक के भवनपुरा पंचायत समेत कोसी तटवर्ती गांवों को सीधे बिहपुर प्रखंड के कोसी तटवर्ती गांव कहारपुर से जुड़ेगा। यह सड़क दो गांवों को ही नहीं बल्कि दो प्रखंडों को जोड़ेगा।
विधायक ने कहा मेरा विजन बिहपुर फर्स्ट जारी है। जनता के सहयोग के साथ आगे भी निरंतर जारी ही रहेगा। इस उद्घाटन और शिलान्यास कार्यकम के दौरान कोसी पार गांव भवनपुरा समेत अन्य संबधित गांवों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिला और पुरूषों ने विधायक का नागरिक अभिनंदन भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान कई गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजित हुआ। जिसमें विधायक शैलेंद्र द्वारा वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश राज्य के आमजन को के लिए लाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया। ।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
