Madhya Pradesh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन

– राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों के लिए भी नामांकन पत्र जमा

भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संगठन पर्व की प्रक्रिया मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रारंभ हुई। चुनाव अधिकारी केन्द्रीय धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक सरोज पाण्डेय और राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक हेमंत खंडेलवाल का प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन-पत्र जमा कराया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार, सावित्री ठाकुर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल एवं कैलाश विजयवर्गीय की ओर से पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, वरिष्ठ नेता व विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने।

परिणाम की घोषणा 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे

राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि मंगलवार को सायं 04:30 बजे से 06:30 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने का समय निर्धारित किया गया था। इस अवधि में विधायक हेमंत खंडेलवाल का नामांकन जमा हुआ। नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी की समय अवधि रात 08:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक नाम होने के कारण मतदान की स्थिति नहीं बनी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिणाम की घोषणा बुधवार, दो जुलाई को प्रातः 11:00 बजे प्रदेश कार्यालय में की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों के निर्वाचन के लिए भी आज नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा दो जुलाई को की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top