जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजपुरा के विधायक गुलाम मोहिउद्दीन मीर ने हाल ही में आए बाढ़ और अवैध खनन से नदियों और नहरों के सुरक्षात्मक बाँधों और सिंचाई नालों को हुए नुकसान को लेकर संबंधित सरकारी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक सर्किट हाउस पुलवामा में आयोजित की गई जिसमें सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा जिला खनन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक मीर ने संबंधित विभागों से आग्रह किया कि नाला रुमशी, रानबी अरा और सासा अरा में हाल ही में आई बाढ़ से सुरक्षात्मक बाँधों को हुए नुकसान का शीघ्रता से विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए और उनके नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए आवश्यक कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने खनन विभाग से अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की ताकि नदियों और नहरों की प्राकृतिक सुंदरता पुनः बहाल की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
