Uttar Pradesh

केंद्र सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विधायक ने लोगों को दी जानकारी

गरीब कल्याण के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल

फतेहपुर, 18 जून (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को केंद्र सरकार के सुशासन गरीब कल्याण के गौरवमयी 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सभा का भाजपा द्वारा आयोजन किया गया। सभा में पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल ने गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्प सभा का कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला एकलव्य नगर में आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र पटेल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं चल रही है। जिसमें पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, रेहाड़ी दुकानदारों के लिए अनुदान, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं द्वारा गरीबों का कल्याण किया जा रहा है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, डॉ. ओमप्रकाश पाल, रामकरण सिंह, रीपू ठाकुर, शिवम शुक्ला, अरविंद निषाद, शिव शंकर निषाद, बदलू, मुकुंद गोपाल गुप्ता, राजेश बाजपेई, सिंपू शिवहरे, भरत सिंह सेगर, राम लखन सिंह, मालती वर्मा, पुनीता देवी, राजेंद्र साहू, सुरेंद्र, अभय सिंह, शिवकुमार त्रिवेदी आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top