
पश्चिम चम्पारण(बगहा),3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा कार्यालय बगहा में वाल्मीकि नगर विधानसभा में रविवार काे कार्यशाला आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला जी ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि कोयला एवं खान मंत्री सतीश चन्द्र दुबे एवं विशिष्ट अतिथि बगहा विधायक राम सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण, सोशल मीडिया, मतदाता पूर्ण निरीक्षण जैसे मुद्दों पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं को सजग रहने का आग्रह किया ।
बैठक में मंच का संचालन ाल्मीकि नगर विधानसभा के संयोजक ओमनिधि वत्स ने किया। मंच पर विद्या शर्मा, रश्मि रंजन ,सतीश वर्मा, रितु जायसवाल, चतुभूषण सिंह ,सोमेश पांडे ,सुजीत चौरसिया, विजया सिंह ,मैनेजर साहनी ,ऊषा देवी ,मुनि देवी, राबड़ी देवी आदि लोग उपस्थित थे। वाल्मीकि नगर विधानसभा के सभी सम्मानित मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी की गरिमा मई उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
