
— काशी के इतिहास, पर्यटन स्थलों और नाविकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान के संयुक्त आयोजन में मंगलवार को भैसासुरघाट स्थित संत रविदास मंदिर सभागार में नाविकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने नाविकों को काशी के ऐतिहासिक महत्व और पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर, नाविक समाज के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने नाविकों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं, जैसे मेडिकल चेकअप, के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और साथ ही उन्होंने बैंक खाता ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से नाविक समुदाय का जीवन स्तर और भी बेहतर हो सकता है।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार की नाविकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें नाविक किट (लाईफ जैकेट/लाईफब्वॉय) वितरित करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नाविकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, ताकि वे इन किट्स का लाभ प्राप्त कर सकें। संयुक्त निदेशक पर्यटन, डॉ शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा, जिसमें नाविकों को काशी के इतिहास, पर्यटन स्थलों, आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं और यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, ताकि वे नाव यात्रा के दौरान सुरक्षित और सुखद अनुभव प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, प्रवक्ता मान्यवर कांशीराम पर्यटन संस्थान लखनऊ प्रखर तिवारी, पार्षद लकी भारद्याज और पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
