मुंबई, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(एपी) के पूर्व मंत्री व विधायक धनंजय मुंडे की मुश्किलों बढ़ती नजर आ रही हैं। करुणा
शर्मा ने फिर उन पर शिकंजा कसते हुए आरोप लगाया है कि वे उनका मुंबई स्थित घर
हड़पना चाहते हैं।
करूणा का आरोप है कि धनंजय मुंडे उनके मुंबई स्थित घर पर
कब्जा चाहते हैं। यह मेरा घर है और उस पर मेरा अधिकार है। मैंने उन्हें पहले ही
बता दिया है कि आपका इस घर पर कोई अधिकार नहीं है। दो दिन पहले ही उन्होंने मेरे घर
पर दावा किया है। वे निचले स्तर पर जाकर ऐसी हरकत कर सकते हैं। मेरे घर का 15 लाख
रुपए का मेंटेनेंस बकाया है।मैं उस घर को बेचकर
अपना कर्ज चुकाना चाहती हूं। उन्हें सरकारी बंगला छोड़कर अपने घर में रहना चाहिए।
धनंजय चार महीने में अपना विधायक पद भी खो देंगे।
करूणा ने मंत्री पंकजा मुंडे पर भी निशाना साधा है। उनका
आरोप है कि पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे बीड जिले में जातिगत विभाजन पैदा करने की
कोशिश कर रहे हैं. बीड में आरक्षण की जो आग भड़की है, उसे भड़काने का
काम इन दोनों ने किया है। करुणा के इन आरोपों के बाद सियासी गलियारों में बहस छिड़
गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
