Uttar Pradesh

खुशहाल परिवार दिवस का विधायक ने किया शुभारंभ

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है विटामिन ए

हाथरस, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाथरस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत परिवार नियोजन, जनसंख्या नियंत्रण, मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य में सुधार और विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक गुड्डू चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एमओआइसी डॉ. दानवीर सिंह की देखरेख में इस कार्यक्रम काे आयोजित किया

गया है। इसके अंतर्गत छह माह के भीतर नाै महीने से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चों को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। विटामिन ए आंखों की रोशनी के लिए भी जरूरी है, जो दृष्टि से संबंधित तमाम समस्याओं को दूर रखता है। इससे बच्चों की हड्डी एवं दांत मजबूत होते हैं। त्वचा और बालों को भी स्वस्थ रखता है। इसी उद्देश्य से हर महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है।

विधायक गुड्डू चौधरी ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए परिवार नियोजन की विधियों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्हाेंने

जनसंख्या नियंत्रण के फायदे बताते हुए खुशहाल परिवार की कल्पना की। डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इससे लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके। इस दौरान अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top