Jharkhand

स्मार्ट सिटी जमीन के म्यूटेशन पर भड़के विधायक, सीओ को लगाई फटकार

नामकुम अंचल में विधायक राजेश, सीओ समेत अन्य

रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने गुरुवार को नामकुम अंचल कार्यालय पहुंचकर स्मार्ट सिटी की जमीन के म्यूटेशन करने की बात पर ऐतराज़ जताया। उन्होंने अंचल अधिकारी (सीओ) केके सिंह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जब एचईसी की जमीन का म्यूटेशन ही नहीं हुआ, तो फिर उसी जमीन पर बने स्मार्ट सिटी का म्यूटेशन किस आधार पर किया जा रहा है।

विधायक कच्छप ने म्यूटेशन आदेश से संबंधित दस्तावेज को सीओ के सामने फेंकते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह रैयतों के अधिकारों और कानून की अवहेलना है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा

विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने पहले ही विधानसभा में उठाया है और इसपर गठित विधानसभा कमेटी की जांच जारी है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक म्यूटेशन की कोई भी कार्रवाई अवैध मानी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट सिटी की जमीन का म्यूटेशन हुआ, तो इस मामले को सिविल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे। म्यूटेशन करनेवाले सीओ सीआई या कोई अन्य पदाधिकारी बक्शे नहीं जायेंगे।

सिर्फ आदेश का पालन कर रहा हूं : सीओ

नामकुम अंचल के सीओ केके सिंह ने विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर स्मार्ट सिटी का म्यूटेशन किया जा रहा है। अंचल कार्यालय सिर्फ ऊपर से मिले आदेश का पालन कर रहा है।

मौके पर विधायक कच्छप ने अंचल कार्यालय में जमीन से जुड़ी शिकायतों में कोताही बरतने पर भी नाराजगी जताई। और मौके पर सीआई, सीओ, कर्मचारी और अन्य पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वे भले सरकार में शामिल हैं। लेकिन रैयतों और आमजनों को जमीन के मामला में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और प्रशासन को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से कार्य करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top