जम्मू, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
कई वर्षों से लंबित चली आ रही गांववासियों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। शनिवार को स्थानीय विधायक बलदेव राज शर्मा ने यूनिवर्सिटी रोड पर तारकोल (ब्लैक टॉपिंग) कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक बलदेव राज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़कों और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से न केवल गांव के लोगों को लाभ होगा, बल्कि यूनिवर्सिटी आने-जाने वाले छात्रों और आम राहगीरों को भी सुगम आवागमन मिलेगा।
ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और बताया कि बरसात के दिनों में यह सड़क पूरी तरह खराब हो जाती थी, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी होती थी। अब सड़क के दुरुस्त होने से क्षेत्र का विकास और तेज़ी से होगा।
विधायक ने विभागीय अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और इसे समय पर पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
