HimachalPradesh

विधायक आशीष ने लंबलू बाजार में सैनिटरी एवं डेकोर स्टूडियो का किया शुभारंभ

संचालक हंसराज शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

हमीरपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के लंबलू बाजार में ज्वालाजी सैनिटरी एवं डेकोर स्टूडियो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संचालक हंसराज शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह शुभारंभ करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इससे क्षेत्र के लोगों को सेरा कंपनी के सैनिटरी प्रोडक्ट्स खरीदने का अवसर मिलेगा। इस नए स्टूडियो के खुलने से क्षेत्र के लोगों को सैनिटरी उत्पादों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक नया विकल्प मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और इस तरह के नए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top