HimachalPradesh

विधायक आशीष बुटेल ने पालमपुर अस्पताल में किया फिजियोथैरेपी यूनिट का शुभारंभ

फिजियोथेरेपी यूनिट का शुभारंभ करते हुए विधायक आशीष बुटेल।

धर्मशाला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने सोमवार को सिविल अस्पताल पालमपुर में फिजियोथैरेपी यूनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने धौलाधार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीरज कटोच द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत के फिजियोथैरेपी उपकरण अपनी माता स्वर्गीय कृष्णा कटोच की स्मृति में भेंट करने पर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस फिजियोथैरेपी यूनिट के स्थापित होने से अब यहां के लोगों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पालमपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल के लिए सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति आदेश प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही वे यहां पर आकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

बुटेल ने कहा कि अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही कायाकल्प में प्रदेश भर में पालमपुर अस्पताल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक सुदृढ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इसके उपरांत विधायक ने नगर निगम वार्ड नंबर -12 घुग्घर टांडा में 12 लाख रुपए लागत से निर्मित बास्केटबॉल मैदान के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण और 12.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम में शामिल पंचायतों आईमा, लोहना, बन्दला, घुग्घर, विन्द्रावन, चौकी और खलेट के लिये 135 करोड़ की लागत से बनने वाली मल निकासी एवं पेयजल योजना का कार्य अगले सप्ताह शुरू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राम चौक से क्रांति चौक टांडा तक की सड़क के नालियों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top