
हरिद्वार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत ने रविवार को राज्य योजना के तहत बनने वाले सुकरासा, पथरी, रोह पुल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि यह पुल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। पुल के निर्माण से सुकरासा, पथरी, रोह, और आसपास के गांवों के लोगों को अब आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। बरसात के मौसम में अक्सर ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पुल बनने के बाद यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी।
विधायक ने कहा कि यह पुल न केवल ग्रामीणों को जोड़ता बल्कि स्थानीय व्यापार और कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है। पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था जिसके कारण आवाजाई बंद पड़ी थी। यह फूल कई गांवों को जोड़ते हुए बहादराबाद निकलता था। पुल बनने से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
इस मौके पर हारून प्रधान, खेम सिंह चौधरी, मुशररफ अंसारी, इसरार, प्रधान मंजीत खरोला, राव इरशाद, जानू ठेकेदार, शफीक, शेष राज, आकाश, मयंक, सेहरुबान, तबरेज आलम सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने विधायक अनुपमा रावत का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
