
नागौर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाली गांव में आयोजित सड़क लोकार्पण समारोह उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत और पूर्व विधायक श्रीराम भींचर के बीच मंच पर ही तीखी बहस हो गई। मंच पर मौजूद राज्य सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार के सामने ही दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला तू-तड़ाक और चिल्लाने तक पहुंच गया।
मामला शुक्रवार का है।
कार्यक्रम का आयोजन बरवाली गांव से ज्यावली नाड़ी स्थित चतुरदास महाराज मंदिर तक नवनिर्मित मिसिंग लिंक सड़क के लोकार्पण के अवसर पर किया गया था। जैसे ही कार्यक्रम में विधायक जाकिर हुसैन गेसावत ने माइक संभाला और सड़क निर्माण का श्रेय लेते हुए कहा कि यह सड़क उनके प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई है, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने बीच में टोका और आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गुमराह मत करो, जिस पर माहौल गरमा गया।
विधायक गेसावत भी उखड़ गए और पूर्व विधायक पर भड़कते हुए बोले कि आप झूठ बोल रहे हो, फालतू बकवास मत करो, बैठ जाओ। राजनीति मत करो इसमें। तू किसको बोला? जब आपने भाषण दिया तब मैंने कुछ कहा क्या? इस दौरान पूर्व विधायक भी अपनी जगह से खड़े हो गए और दोनों ओर से तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। मंच पर मौजूद ग्रामीणों और आयोजकों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और दोनों को शांत किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे, जो मंच पर इस तरह की तकरार देखकर हैरान रह गए। यह सब कुछ राज्यमंत्री मंजू बाघमार की उपस्थिति में हुआ, जो मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद थीं।
बाद में विधायक गेसावत ने सफाई देते हुए कहा कि यह सड़क मुख्यमंत्री द्वारा बजट में घोषित दस सड़कों में से एक है और उन्होंने ही अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसके आधार पर यह स्वीकृत हुई। वही बात उन्होंने मंच से कही, लेकिन पूर्व विधायक ने अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण किया और बहस छेड़ दी।
वहीं पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सड़क भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर के प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई थी। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों से प्रस्ताव मांगे थे और यह प्रस्ताव सुमिता भींचर के लेटरपैड पर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक गेसावत जनता को गुमराह कर रहे हैं और श्रेय हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
