Uttrakhand

विधायक और डीएम ने किया उत्तरकाशी  रामलीला का शुभारंभ।।

उत्तरकाशी रामलीला मैदान में  क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी उद्घाटन करते हुए

उत्तरकाशी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

गौरवमयी 74वीं एवं पांचवी गढ़वाली बोली~भाषा में रामलीला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर किया है। रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला का बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शको की खूब ताली बटोरी है।

इस मौके क्षेत्र विधायक एवं जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम प्रभु के चरित्रों से जीवन व्यतीत करने प्रेरणा लेनी चाहिए। बता दें कि श्री रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जाता है।वहीं समिति के प्रबंधक ने बताया कि इस बार रामलीला में मुख्य आकर्षण तीन अक्टूबर दिन को केदार घाटी मण्डाण ग्रुप गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग की महिला कलाकारों के द्वारा पहली बार रामलीला मैदान उत्तरकाशी में गढ़वाली वीर अभिमन्यु चक्रव्यूह नाटक का मंचन किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल, प्रेम सिंह पंवार,अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, आदि मौजूद थी।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top