Bihar

मैथिली गायक संजीव कश्यप द्वारा मिथिला वर्णन व लोकगीतों का एल्बम जारी

संजीव कश्यप

सहरसा, 28 जून (Udaipur Kiran) ।

जिले के पतरघट प्रखंड स्थित कहरा निवासी संजीव कश्यप द्वारा मैथिली एवं भोजपुरी में कई नए एल्बम जारी किए गए हैं। जो एस के मूवीज एवं नीलम कैसेट के द्वारा निर्माण किया गया है।

कश्यप ने बताया कि उनके द्वारा मैथिली लोकगीत, गजल, भोजपुरी लोकगीत एवं अन्य पारंपरिक गीत का गायन मीनू ठाकुर के साथ किया है। जिसे आडियंस बहुत पसंद कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस एल्बम में यात्री बाबा द्वारा लिखित मिथिला वर्णन भगवान हमर मिथिला सुख शांति केर घर हो सहित अन्य गीतो का गायन किया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्शकों की मांग को देखते हुए मैथिली एवं भोजपुरी लोकगीत गायन में निरंतर प्रयासरत हूं। ज्ञात हो कि संजीव कश्यप द्वारा अब तक कई राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गायन किया जा चुका है। जहां उनकी विशेष प्रतिभा को देखते हुए अंग वस्त्र एवं प्रतीक व प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया है।

विद्यापति महोत्सव,कोसी महोत्सव, श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव सहित विभिन्न मंचों पर अपना गायन प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अपने भाषा की मीठास एव उत्कृष्टता को देखते हुए मैथिली गायन के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से सक्रिय हूं। देश के विभिन्न मंचों पर मैथिली के श्रोताओं ने बहुत आदर और स्नेह प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि हम अपनी मातृ भाषा मैथिली और मातृ भूमि मिथिला उनके रग-रग में बसा हुआ है। अपनी अपनी मातृभूमि एवं मातृभाषा ऋण को चुकाने के लिए दिन रात समर्पित हूं। उन्होंने श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top