नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बाइक मिस्त्री ने मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़ित व्यक्ति को झुलसी हुई अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घायल की पहचान वसंत गांव निवासी राहुल चौहान (40) के रूप में हुई है। राहुल पेशे से नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारी हैं।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार रविवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर-8 की मार्केट में एक व्यक्ति को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पहुंची। घटनास्थल पर पाया कि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा हुआ था। उसे तत्कालत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया गया। हादसे के वक्त वह अपने चचेरे भाई सिद्धांत राज और दो अन्य लोगों के साथ सेक्टर-8 मार्केट में एक मारुति बलेनो कार के अंदर बैठे हुए थे। कार बाजार की एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान के पास खड़ी थी।
पीड़ित के भाई सिद्धांत राज ने पुलिस को बताया कि कार जिस दुकान के पास खड़ी थी। वह दुकान पालम गांव निवासी प्रसाद उर्फ कालू (42) की है। वह दोपहिया वाहन मिस्त्री है। प्रसाद ने कथित तौर पर राहुल और उसके साथियों को कार वहां से हटाने को कहा। जब उन्होंने कार हटाने से मना कर दिया तो आरोपित ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर राहुल पर पेट्रोल छिड़क दिया।
चश्मदीदों के अनुसार उस समय राहुल और उसके साथी सिगरेट पी रहे थे। जिससे पेट्रोल के संपर्क में आने से आग भड़क गई। इससे राहुल के चेहरे और सीने पर जलने से गंभीर चोटें आईं। साथ ही कार को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपित प्रसाद की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
