Chhattisgarh

कोरबा : जलकर की वसूली व जल की बचत एवं उपयोगिता के प्रति आमजन को जागरूक करने मिशन वरूण

कोरबा नगर निगम फाइल फोटो

कोरबा,12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जलकर की वसूली करने के साथ-साथ जल की बचत व उसकी उपयोगिता के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं जल का अपव्यय रोकने हेतु ’’ मिशन वरूण ’’ का संचालन किया जाएगा। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत शुक्रवार 14 नवम्बर को ’’ मिशन वरूण ’’ का शुभारंभ करेंगी।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ’’ मिशन वरूण ’’ के सफल संचालन हेतु निगम के सभी 67 वार्डो के लिए 67 टीमें गठित कर मिशन की मंशा के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश टीमों को दिए हैं। मिशन वरूणकी शुरूआत शुक्रवार 14 नवम्बर से होगी तथा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के हाथों मिशन का शुभारंभ किया जाएगा।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर ’’ मिशन वरूण ’’ के सफल संचालन हेतु निगम के सभी 67 वार्डो के लिए कुल 67 टीमें गठित की गई हैं, यह टीमें प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक वार्ड व बस्तियों में पहुंचकर घर-घर दस्तक देगी, जलकर की वसूली करेगी तथा लोगों को जल की बचत करने व पानी का अपव्यय रोकने के प्रति जागरूक करेगी।

मिशन वरूण का प्रमुख उद्देश्य जलकर की वसूली करने के साथ-साथ पानी की बर्बादी रोकने व जल की उपयोगिता एवं बचत हेतु लोगों को जागरूक करना है। जलकर वसूली के मामले में अभी निगम लक्ष्य से काफी पीछे है, लोग जलकर की राशि अदा करने के प्रति उदासीन है, यदि जलकर का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो धीरे-धीरे इस राशि में प्रतिमाह वृद्धि होती जाएगी एवं फिर इसे पटा पाना काफी मुश्किल होगा। लोगों पर अनावश्यक करभार बना रहेगा।

निगम का ’’ मिशन वरूण ’’ आम लोगों को बताएगा कि आपके घर में एक माह तक प्रतिदिन सुबह-शाम शुद्ध व पर्याप्त पेयजल पहुंचाने के बदले में आपसे केवल 200 रूपये या केवल 60 रूपये मात्र लिया जा रहा है। अब निगम सम्पत्तिकर दाताओं से 200 रूपये व गैर सम्पत्तिकर दाताओं से केवल 60 रूपये प्रतिमाह जलकर की वसूली करेगा।

मिशन वरूण की उन ऐसी टीमों को, जो कि बेस्ट परफार्मेन्स देंगी तथा औसत एवं कुल जलकर की वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करेंगी या लक्ष्य के नजदीक पहुंचेगी, उन्हें निगम द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही अन्य टीमों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे ’’ मिशन वरूण ’’ की सफलता हेतु अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जलकर वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा मिशन को सफल बनाएं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी